Congress President Election: Kharge ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप | वनइंडिया हिंदी |*News

2022-10-13 2,006

कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद (President Election) के चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का नाम इस वक्त सबसे ऊपर चल रहा है। तो वहीं दूसरा नाम है पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) का है। दोनों लोगों के बीच ज़ुबानी जंग की बात सामने आने पर खड़गे ने शशि थरूर को अपना भाई बताया है। साथ ही कहा कि अध्यक्ष पद के लिए उनका नाम गांधी परिवार ने आगे नहीं बढ़ाया। गांधी परिवार के नाम को बीजेपी (BJP) बदनाम करना चाह रही है।

congress, congress president election, political news, election news, mallikarjun kharge, shashi tharoor, congress candidates, bhartiye janta party, mallikarjun kharge called brother to shashi tharoor, khadge complaint from narendra modi and amit shah, political news, rahul gandhi, sonia gandhi, priyanka gandhi, gandhi family introduced mallikarjun khadge, new delhi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,

#Congress #Mallikarjunkharge #Shashitharoor